हमने WhatsApp को निजी मेसेजिंग ऐप के रूप में बनाया था ताकि आप अपने परिवारजनों और दोस्तों से आसानी और सुरक्षित तरीके से बात कर सकें. हमने ऐप में नए फ़ीचर्स जोड़ें हैं लेकिन इस बात का भी पूरा ध्यान रखा है कि ऐप में अपनापन बना रहे, जिसे लोग सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं.
हमने कुछ सालों पहले WhatsApp में ऐसा फ़ीचर जोड़ा था जिससे आप किसी भी संदेश को बहुत से चैट पर एक साथ फ़ॉरवर्ड कर सकते हैं.
हम फ़ॉरवर्ड को कम करने के लिए आज एक टेस्ट लॉन्च कर रहे हैं जो WhatsApp के सभी उपयोगकर्ताओं पर लागू होगा. भारत में, जहाँ दुनिया के किसी भी दूसरे देश के मुकाबले सबसे ज़्यादा संदेश, फ़ोटो और वीडियो फ़ॉरवर्ड किए जाते हैं वहाँ हम टेस्ट करके देखेंगे कि संदेश को एक बार में 5 से ज़्यादा चैट पर फ़ॉरवर्ड नहीं किया जा सके और हम मीडिया संदेशों के बगल में दिखने वाले फ़ॉरवर्ड चिह्न को भी हटा देंगे ताकि संदेशों को तुरंत फ़ॉरवर्ड करने से रोका जा सके.
हमें विश्वास है कि ये बदलाव WhatsApp को निजी मेसेजिंग ऐप बने रहने में मदद करेंगे और हम इन बदलावों का समय-समय पर मूल्यांकन भी करते रहेंगे.
हम आपकी सुरक्षा और गोपनीयता को बहुत महत्व देते हैं इसलिए WhatsApp शुरु से अंत तक एन्क्रिप्टेड है और हम अपने ऐप को बेहतर बनाने के लिए ऐसे फ़ीचर्स लाते रहेंगे. अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे WhatsApp सुरक्षा सुझाव पृष्ठ पर जाएँ.
अपडेट: WhatsApp ने इस टेस्ट का बहुत ही ध्यान से मूल्यांकन किया है और पिछले छः महीने से हम अपने उपयोगकर्ताओं का फ़ीडबैक सुन रहे हैं. संदेशों को एक बार में केवल पाँच लोगों को ही फ़ॉरवर्ड करने पर जो सीमा लगाई गई थी उससे दुनियाभर में संदेशों का फ़ॉरवर्ड होना कम हो गया है. आज से जो भी उपयोगकर्ता WhatsApp के नए संस्करण का उपयोग कर रहा होगा वह अब से एक बार में संदेश को केवल पाँच लोगों को ही फ़ॉरवर्ड कर सकेगा, ताकि WhatsApp का उपयोग करके आप और अन्य लोग केवल अपने दोस्तों और परिवारजनों को ही संदेश भेज सकें. हम अपने उपयोगकर्ताओं का फ़ीडबैक सुनते रहेंगे और आने वाले समय में भी अफ़वाहों को फैलने से रोकने के उपाय ढूँढ़ते रहेंगे.
पिछली बार अपडेट किया गया: 21 जनवरी 2019