लगभग पांच साल पहले हमने WhatsApp की शुरुआत एक सरल मिशन के साथ की थी: ऐसा हट के उत्पाद बनाना जिसका विश्व में सब उपयोग करें. इसके अलावा हमारे लिए कुछ मायने नहीं रखता था.
आज हम Facebook के साथ साझेदारी की घोषणा कर रहे हैं जोकि हमे अपने उस सरल मिशन पर बढ़ने की अनुमति देगा. यह करने से WhatsApp को विकास और विस्तार के लिए लचीलापन मिलेगा, और मुझे, ब्रायन और हमारी बाकी टीम को अधिक समय मिलेगा ताकि हम एक ऐसी संचार सेवा का निर्माण करने में ध्यान दे सकें जोकि तेज़, सस्ती और व्यक्तिगत हो.
अाप, हमारे उपयोगकर्ताओं लिए क्या बदलेगा: कुछ भी नहीं.
WhatsApp स्वायत्त रहेगा और स्वतंत्र रूप से कार्य करेगा. आप हमारी सेवा का आनंद एक मामूली शुल्क देकर लेते रह सकते हैं. आप WhatsApp का उपयोग दुनिया भर में कहीं से भी और किसी भी समार्टफोन के द्वारा कर सकते हैं. और आप इस बात पर विश्वास कर सकते हैं कि कोई भी विज्ञापन आपके संचार में दखल नहीं देगा. हमारी दो कंपनियों में साझेदारी नहीं हो सकती थी अगर हमे अपने मूल सिद्धांतो, हमारी दृष्टि और हमारे उत्पाद पर समझौता करना पड़ता.
व्यक्तिगत रूप में, ब्रायन और मुझे इस बात का गर्व है कि हम इस छोटी से टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने 5 साल से कुछ कम समय में, ऐसे संचार सेवा का निर्माण किया है जिसमे दुनियाभर में 450 मिलियन से अधिक मासिक सक्रिय उप्योगकर्तां हैं और 320 मिलियन से अधिक दैनिक सक्रिय उप्योगकर्तां हैं. उन्होंने 21 वीं सदी के संचार में क्रांतिकारी बदलाव लाया है और इसकी परिभाषा बदल दी है, और हम उनके और अधिक आभारी नहीं हो सकते.
हमारी टीम का हमेशा से विश्वास रहा है कि शुल्क और दूरी लोगों को अपने मित्रों और प्रियजनों से संपर्क में रहने में रुकावट नहीं होनी चाहिए, और हम आराम से नहीं बैठेंगे जब तक हर एक व्यक्ति हर जगह इस अवसर से सशक्त हो. हम अपने सभी उपयोगकर्ताओं और हमारी ज़िन्दगी में सभी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने यह अगला अध्याय संभव करने में हमारी मदद की हैं, और हमारी इस ख़ास यात्रा में हमारे साथ हैं.