जुलाई 26, 2017
बस पिछले साल हीं, हमने यह साझा किया था कि दुनिया भर में सौ करोड़ लोग हर महीने WhatsApp का उपयोग करते हैं. आज हम इस बात को लेकर बहुत उत्साहित और गर्वित हैं कि दुनिया भर में सौ करोड़ लोग WhatsApp का उपयोग हर दिन अपने परिवार और दोस्तों से संपर्क में रहने के लिए करते हैं.
भले वह व्यक्तिगत फोटो या वीडियो साझा करना हो, वीडियो कॉल से कनेक्ट करना हो, या दोस्तों को स्थिति के द्वारा पूरे दिन का अपडेट देना हो, WhatsApp पर संवाद करना कभी इतना आसान या व्यक्तिगत नहीं रहा है. हम इस बात का विनम्रता से अभिनन्दन करते हैं कि इतने सारे लोग अपने विशेष तरीके से इन नयी विशेषताओं का उपयोग एक-दूसरे से कनेक्ट करने के लिए कर रहे हैं.
इस मील के पत्थर का जश्न मनाने के साथ, हम पहले से कहीं ज्यादा प्रतिबद्ध हैं कि आप WhatsApp पर जिस भरोसेमंद, सरल, और सुरक्षित सेवा की उम्मीद करते हैं वह पहुंचाने के साथ हम आपके लिए और अधिक उपयोगी विशेषताएं लाएं जिसका आप आनंद ले सकें. आपके निरन्तर सहयोग के लिए धन्यवाद.
जुलाई 26, 2017