दुनिया भर में 2 अरब से भी ज़्यादा लोग WhatsApp को पसंद और इस्तेमाल करते हैं. हमारे यूज़र्स ऐप का इस्तेमाल करके अपने दोस्तों और परिवारजनों से कनेक्टेड रहते हैं, उनकी सुरक्षा का हम पूरा ध्यान रखते हैं. साथ ही, हम अपने ऐप के डिज़ाइन को भी बेहतर बनाने में लगे रहते हैं ताकि हमारे यूज़र्स अपने दोस्तों और परिवारजनों से हमेशा कनेक्टेड रहें.
हम आपको कुछ ऐसे नए फ़ीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आने वाले कुछ हफ़्तों में लॉन्च किए जाएँगे.
ऐनिमेटेड स्टिकर्स: लोग WhatsApp पर चैट करते हुए स्टिकर्स का बहुत इस्तेमाल करते हैं, हर दिन करोड़ों स्टिकर्स भेजे जाते हैं. हम अब ऐनिमेटेड स्टिकर्स लॉन्च कर रहे हैं जो आपकी चैट में चार चाँद लगा देंगे.
QR कोड: नए संपर्क को फ़ोन में सेव करना अब पहले से ज़्यादा आसान हो गया है. अब आपको किसी का भी फ़ोन नंबर अपने फ़ोन में सेव करने के लिए टाइप नहीं करना पड़ेगा. सिर्फ़ QR कोड स्कैन करके आप संपर्क को फ़ोन में सेव कर सकते हैं.
WhatsApp वेब और डेस्कटॉप पर डार्क मोड: लोगों को मोबाइल पर डार्क मोड काफ़ी पसंद आया है, इसलिए अब हम वेब और डेस्कटॉप पर भी इस फ़ीचर को लॉन्च कर रहे हैं.
पहले से बेहतर ग्रुप वीडियो कॉलिंग: अब वीडियो कॉल में 8 लोग शामिल हो सकते हैं और अगर आप किसी एक संपर्क के वीडियो को पूरे स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, तो आपको उनके वीडियो को दबाकर रखना होगा. हमने उन ग्रुप चैट्स पर वीडियो आइकन जोड़ा है जिनमें 8 या उससे कम लोग हैं, ताकि एक टैप करते ही वीडियो कॉल की जा सके.
KaiOS पर 'स्टेटस' फ़ीचर: अब KaiOS यूज़र्स भी WhatsApp के लोकप्रिय फ़ीचर 'स्टेटस' का इस्तेमाल कर सकेंगे.
ये सभी फ़ीचर्स आने वाले कुछ हफ़्तों में WhatsApp के नए वर्शन पर मिलेंगे.