3 अप्रैल, 2019
WhatsApp ग्रुप परिवार के लोगों, दोस्तों, सहकर्मियों, सहपाठियों आदि लोगों को जोड़कर रखते हैं. लोग अपनी ज़रूरी बातचीत के लिए ग्रुप्स का काफ़ी इस्तेमाल करने लगे हैं और वे चाहते हैं कि इससे जुड़े अनुभव को वे खुद कंट्रोल कर पाएँ. इसलिए आज हम एक नई प्राइवेसी सेटिंग और आमंत्रण सिस्टम लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप यह तय कर पाएँगे कि आपको ग्रुप्स में कौन जोड़ सकेगा.
इसे चालू करने के लिए, अपने ऐप में सेटिंग्स पर जाएँ, फिर अकाउंट > प्राइवेसी > ग्रुप्स पर टैप करके इन तीनों में से कोई एक ऑप्शन चुनें: “कोई भी,” “मेरे कॉन्टैक्ट्स" या “इन्हें छोड़कर मेरे बाकी सभी कॉन्टैक्ट्स”. “मेरे कॉन्टैक्ट्स” का मतलब है कि सिर्फ़ आपकी फ़ोन बुक में मौजूद यूज़र्स ही आपको ग्रुप्स में जोड़ पाएँगे और “इन्हें छोड़कर मेरे बाकी सभी कॉन्टैक्ट्स” ऑप्शन से आप यह कंट्रोल कर सकते हैं कि आपके सभी कॉन्टैक्ट्स में से कौन आपको किसी ग्रुप में जोड़ पाएगा.
जब एडमिन आपको ग्रुप में नहीं जोड़ पाएँगे, तो उनसे कहा जाएगा कि वे आपको पर्सनल चैट के ज़रिए उसमें जुड़ने का आमंत्रण भेज दें, इससे यह आप तय कर सकेंगे कि आपको ग्रुप में जुड़ना है या नहीं. आमंत्रण स्वीकार करने के लिए आपके पास तीन दिन का समय होगा. इसके बाद आमंत्रण की समय-सीमा समाप्त हो जाएगी.
इन नए फ़ीचर्स के ज़रिए, यूज़र्स उन्हें मिलने वाले ग्रुप मैसेजेस को बेहतर तरीके से कंट्रोल कर सकेंगे. कुछ यूज़र्स के लिए ये नई प्राइवेसी सेटिंग्स आज से लॉन्च की जा रही हैं और आने वाले कुछ दिनों में यह दुनिया भर में उन सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो जाएँगी, जो WhatsApp के सबसे नए वर्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
अपडेट: जब हमने ये ऑप्शन देना शुरू किया था, तब यूज़र्स से मिले फ़ीडबैक के आधार पर अब हम “कोई नहीं” ऑप्शन के बजाय “इन्हें छोड़कर मेरे सभी कॉन्टैक्ट्स” ऑप्शन दे रहे हैं. इससे आपको कुछ ख़ास कॉन्टैक्ट्स को अनुमति नहीं देने या “सभी कॉन्टैक्ट्स को चुनने” के ऑप्शन मिल जाते हैं. यह अपडेट दुनिया भर में WhatsApp का सबसे नया वर्शन इस्तेमाल कर रहे यूज़र्स को मिलने वाला है.
पिछला अपडेट: 5 नवंबर, 2019