मार्च 17, 2014
जब से हमने Facebook के साथ अपने साझेदारी की घोषणा की है, इस खबर को जितना ध्यान मिला है उसे हम विनय पूर्वक स्वीकार करते हैं. एक कंपनी के रूप में, हमारा ध्यान बना रहेगा कि हम जितना हो सके उतने लोगों को उनके मित्रों और प्रियजनों के संपर्क में जुड़ने का मौका दे सकें. इसकी चिंता किये बिना कि वे कौन हैं और कहाँ रहते हैं.
दुर्भाग्य से, इसके साथ काफी गलत और लापरवाह जानकारी भी फैल रही है कि इस साझेदारी के कारण WhatsApp के उपयोगकर्ता के डेटा और गोपनीयता पर क्या असर पड़ेगा.
मैं कुछ चीज़ों का स्पष्टीकरण करना चाहता हूँ.
सबसे पहले, मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूँ की आप यह जान लें कि मैं निजी संचार के सिद्धांत को कितना महत्त्व देता हूँ. मेरे लिए, यह बहुत निजी है. मैं यूक्रेन में पैदा हुआ, और 1980 के दशक में सोवियत रूस में बड़ा हुआ. उस समय कि मेरी सबसे शक्तिशाली याद इन शब्दों की है जो मेरी माँ फ़ोन पर बात करते वक्त कहती थी: "यह फ़ोन पर किये जाने वाली बात नहीं है; मैं मिल कर बताउंगी." यह तथ्य की हम खुल कर बात नहीं कर सकते थे इस डर से की कहीं KGB हमारी बातें तो नहीं सुन रहा एक कारण रहा जिसकी वजह से हम अमरीका विस्थापित हो गए जब मैं एक किशोर था.
आपके गोपनीयता के लिए आदर हमारे रग-रग में मोौजूद है, और हमने WhatsApp इस उद्देश्य से बनाया है की हम आपके बारे में जितना कम हो सके उतना जाने: आपको हमे अपना नाम देने की कोई आवश्यकता नहीं है और हम आपका ईमेल एड्रेस नहीं मांगते हैं. हम आपका जन्मदिन नहीं जानते हैं. हम आपके घर का पता नहीं जानते हैं. हम आपकी पसंद नहीं जानते हैं, हम नही जानते की आप इंटरनेट पर क्या खोजते हैं नाही हम आपकी GPS लोकेशन जमा नहीं करते हैं. इनमे से कोई भी जानकारी कभी WhatsApp द्वारा जमा नहीं की गयी है और इसे भविष्य में बदलने की हमारी कोई योजना नहीं है.
अगर Facebook के साथ साझेदारी का मतलब होता की हम अपना मूल्य बदलें, तो हम यह कभी नहीं करते. इसके बजाय, हम एक साझेदारी का निर्माण कर रहे हैं जो की हमे आज़ादी के साथ स्वायत्त रूप से कार्य करने की अनुमति देगा. हमारे मौलिक मूल्य और विश्वास नहीं बदलेंगे. हमारे सिद्धांत नहीं बदलेंगे. वह सब कुछ जिसकी वजह से WhatsApp निजी मेसेजिंग में सबसे आगे हैं अभी भी वैसा ही रहेगा. इसके विपरीत कुछ भी कहना सिर्फ बेबुनियाद और निराधार नहीं है यह गैर जिम्मेदाराना भी है. यह लोगों को यह सोचने के लिए डराता है की हम अचानक से सभी प्रकार के नए डेटा इकठ्ठा कर रहे हैं. यह बिलकुल सत्य नहीं है, और हमारे लिए यह महत्त्वपूर्ण है की आप इस बात को जान लें.
यह बात ध्यान में रख लें: भविष्य में हमारी Facebook के साथ साझेदारी हमारे मूल्यों को नहीं बदलेगी जिसकी वजह से हम यहां तक पहुंचे हैं. हमारा ध्यान WhatsApp को दूर तक ले जाने पर केंद्रित है, ताकि पूरी दुनिया में लोगों के पास बिना डर के अपने मन की बात बोलने की आज़ादी हो.
मार्च 17, 2014