21 अप्रैल 2020
WhatsApp पर हर दिन लाखों-करोड़ों स्टिकर्स भेजे जाते हैं. हमने 18 महीने पहले स्टिकर्स लॉन्च किए थे और इन महीनों में हमने जाना कि लोग अपने भावों को अक्सर स्टिकर्स के ज़रिये अभिव्यक्त करना बेहतर समझते हैं.
हम WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के साथ मिलकर "Together at Home" नामक स्टिकर पैक लॉन्च कर रहे हैं, जो कोरोना वायरस महामारी के समय लोगों को एक-साथ जोड़कर रखने में मदद करेगा. स्टिकर्स हँसी-मज़ाक करने, शिक्षित करने के उद्देशय से बनाए जाते हैं. उनमें भाषा, उम्र या किसी भी प्रकार का बंधन नहीं होता है.
हमें आशा है कि हमारे यूज़र्स ऐसे मुश्किल समय में इन स्टिकर्स का इस्तेमाल करके अपने प्रियजनों के संपर्क में रहेंगे. ये स्टिकर्स लोगों को याद दिलाएँगे कि अपने हाथ धोते रहें, दूसरे लोगों से दूरी बनाकर रखें, व्यायाम करें और सबसे ज़रूरी बात अस्पताल में काम करने वाले सभी लोगों व ऐसे समय में हमारे लिए हर दिन काम कर रहे सभी लोगों को शुक्रिया करना न भूलें.
WhatsApp में "Together at Home" नामक स्टिकर पैक अंग्रेज़ी के अलावा अन्य 9 भाषाओं - अरबी, फ़ैंच, जर्मन, इंडोनेशियन, इटैलियन, पोर्च्यूगीस, रूसी, स्पैनिश और तुर्की - में भी उपलब्ध है.
21 अप्रैल 2020