3 अगस्त 2021
आज कल हम फ़ोटो लेने और वीडियो बनाने के लिए अपने फ़ोन का ही इस्तेमाल करने लगे हैं. लेकिन, जो हम शेयर करते हैं वह हमेशा के लिए डिजिटली रिकॉर्ड हो जाए ऐसा हम नहीं चाहते. ज़्यादातर ऐसा होता है कि आपके फ़ोन से ली गई फ़ोटो आपके कैमरा रोल में हमेशा के लिए रह जाती है.
इसलिए, हम लेकर आए हैं 'एक बार देखें' मोड. इस मोड से भेजे गए फ़ोटो और वीडियो एक बार देखने के बाद चैट से गायब हो जाएँगे, ताकि यूज़र्स को और ज़्यादा प्राइवेसी मिले.
आप कोई प्राइवेट जानकारी या मोमेंट्स को शेयर करने के लिए इस फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे जब आप किसी स्टोर में नए कपड़े ट्राय कर रहे हों या फिर वाई-फ़ाई का पासवर्ड शेयर करना हो या कोई भी खास पल ही क्यों न हो.
WhatsApp पर आपके भेजे गए पर्सनल मैसेजेस की ही तरह, 'एक बार देखे' जाने वाला मीडिया भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित होता है, ताकि WhatsApp भी उसे न देख सके. ऐसे मैसेजेस पर आपको "1" लिखा दिखाई देगा.
फ़ोटो या वीडियो देख लेने के बाद, मैसेज का स्टेटस "खोला गया" में बदल जाएगा, ताकि आपको किसी भी तरह का कन्फ़्यूशन न रहे.
हम इस हफ़्ते से सभी के लिए यह फ़ीचर लेकर आ रहे हैं और हम इस फ़ीचर के बारे में आपका फ़ीडबैक जानना चाहेंगे.
इस फ़ीचर के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.