15 मई, 2023
आपके मैसेजेस को प्राइवेट और सुरक्षित रखने के नए तरीके ढूँढते रहना हमारे लिए एक जुनून है. आज, हमें आपके सामने एक नया फ़ीचर पेश करते हुए खुशी हो रही है, जिसे हम चैट लॉक कहते हैं. इसमें आपको अपनी प्राइवेट बातचीत को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा की एक और लेयर मिलेगी.
किसी चैट को लॉक करने से उसका थ्रेड इनबॉक्स से बाहर एक अलग फ़ोल्डर में चला जाता है, जिसे सिर्फ़ आपके डिवाइस के पासवर्ड या फ़िंगरप्रिंट जैसे बायोमीट्रिक तरीकों से ऐक्सेस किया जा सकता है. इससे उस चैट का कंटेंट नोटिफ़िकेशन में भी अपने आप छिप जाता है.
हमें लगता है कि यह फ़ीचर उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगा, जिन्हें कभी-कभी अपना फ़ोन अपने परिवार के लोगों को देना पड़ता है या उस समय पर बहुत उपयोगी होगा, जब आपका फ़ोन किसी और के हाथ में हो और उसी समय उस पर आपका कोई प्राइवेट मैसेज आ जाए. आप किसी व्यक्ति या ग्रुप के नाम पर टैप करके और लॉक करने का विकल्प चुनकर चैट को लॉक कर सकते हैं. ये चैट खोलने के लिए, अपने इनबॉक्स को धीरे से नीचे की ओर खींचें और अपने फ़ोन का पासवर्ड या बायोमेट्रिक डालें.
अगले कुछ महीनों में हम चैट लॉक में कुछ और विकल्प जोड़ने जा रहे हैं, जिनमें कंपेनियन डिवाइस को लॉक करने और आपकी चैट के लिए कस्टम पासवर्ड बनाने के फ़ीचर भी शामिल होंगे, ताकि आप इनके लिए अपने फ़ोन के पासवर्ड से अलग एक यूनिक पासवर्ड का उपयोग कर सकें.
अपने दोस्तों को चैट लॉक फ़ीचर के बारे में बताएँ, जो अब उपलब्ध कराया जा रहा है.
15 मई, 2023
ऐप में लगातार नए सुधार करते हुए, आज हम WhatsApp पर आ रहे कई नए फ़ीचर शेयर कर रहे हैं, जिनसे हमें उम्मीद है कि चैट थोड़ी और उपयोगी व मज़ेदार बन जाएँगी.
पोल में हुए नए अपडेट
हम पोल फ़ीचर में तीन नए अपडेट लेकर आ रहे हैं, ताकि ग्रुप में लोग जानकारी इकट्ठी कर सकें और साथ मिलकर फ़ैसले ले सकें.
कैप्शन के साथ फ़ॉरवर्ड करना
WhatsApp पर फ़ोटो शेयर करना दोस्तों और परिवार के लोगों को अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पल दिखाने के सबसे आसान तरीकों में से एक होता है और मीडिया फ़ॉरवर्ड करने की क्षमता का मतलब यह होता है कि आप फ़ोटो को एक ग्रुप से दूसरे ग्रुप में तुरंत शेयर कर सकते हैं. लेकिन कभी-कभी आपके पास इतना समय नहीं होता है कि आप फ़ोटो की जानकारी दे सकें और उससे पहले ही लोग फ़ोटो पर रिएक्शन देने लगते हैं.
जब आप मीडिया को कैप्शन के साथ फ़ॉरवर्ड करते हैं, तो आपके पास वही कैप्शन रखने, उसे डिलीट करने या उसे दोबारा लिखने का विकल्प होता है, ताकि एक से दूसरी चैट में फ़ोटो शेयर करते समय आप उसके बारे में और जानकारी दे पाएँ. फ़ोटो और वीडियो फ़ॉरवर्ड करते समय भी आप उनमें कैप्शन जोड़ सकते हैं.
डॉक्यूमेंट को कैप्शन के साथ शेयर करना
फ़ोटो या वीडियो की तरह ही, जिन डॉक्यूमेंट को आप शेयर कर रहे हैं, उनके साथ भी थोड़ी जानकारी देना ज़रूरी हो सकता है. चाहे न्यूज़पेपर का कोई आर्टिकल शेयर करने की बात हो या काम से संबंधित कोई डॉक्यूमेंट शेयर करने की, अब आपके पास उसे शेयर करने से पहले उसमें कैप्शन जोड़ने का विकल्प उपलब्ध है.
ये अपडेट दुनिया भर के यूज़र्स को मिलने लगे हैं और आने वाले कुछ हफ़्तों में सभी के लिए उपलब्ध हो जाएँगे.
4 मई, 2023
पिछले साल, हमने प्राइवेसी और सुरक्षा के समान स्तर को बनाए रखते हुए दुनियाभर के यूज़र्स के लिए अपने सभी डिवाइस पर आसानी से मैसेज भेजने* की सुविधा शुरू की है.
आज, एक ही WhatsApp अकाउंट कई मोबाइल फ़ोन चलाने के फ़ीचर की शुरुआत करके हम अपनी ''कई डिवाइस पर WhatsApp को चलाने की सुविधा'' को और बेहतर बना रहे हैं.
यह एक ऐसा फ़ीचर है, जिसका इंतज़ार कई यूज़र्स कर रहे थे. अब आप अपने मोबाइल फ़ोन को चार अन्य डिवाइस के रूप में लिंक कर सकते हैं, ठीक उसी तरह जैसे आप वेब ब्राउज़र, टैबलेट और डेस्कटॉप पर एक WhatsApp अकाउंट से लिंक करते हैं. हर एक लिंक किया गया मोबाइल फ़ोन WhatsApp अकाउंट से अलग-अलग कनेक्ट रहता है, और यह कन्फ़र्म करता है कि आपके निजी मैसेज, मीडिया और कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं. अगर आपका मुख्य डिवाइस काफी समय से काम नहीं कर रहा है, तो हम अपने आप आपके सभी लिंक किए गए डिवाइस से लॉग आउट कर देते हैं.
लिंक किए गए डिवाइस के तौर पर फ़ोन को लिंक करने से मैसेज भेजना आसान हो जाता है. अब आप साइन आउट किए बिना मोबाइल फ़ोन के बीच स्विच कर सकते हैं और अपनी चैट वहीं से शुरू कर सकते हैं जहाँ आपने छोड़ा था. या अगर आप कोई छोटा बिज़नेस करते हैं, तो दूसरे कर्मचारी भी अब उसी WhatsApp Business अकाउंट से कस्टमर्स को सीधे अपने मोबाइल फ़ोन से जवाब दे सकते हैं.
यह अपडेट दुनिया भर के यूज़र्स को मिलने लगा है और आने वाले कुछ हफ़्तों में सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
साथ ही आने वाले कुछ सप्ताह में, हम लिंक किए गए डिवाइस को साथ में लिंक करने के लिए एक वैकल्पिक और ज़्यादा आसान तरीका ला रहे हैं. अब आपको WhatsApp वेब पर अपना मोबाइल नंबर डालने से एक बार उपयोग किए जाने वाला कोड मिल सकता है, जिसका उपयोग आप अपने मोबाइल फ़ोन पर QR कोड स्कैन करने के बजाय डिवाइस लिंक करने के लिए कर सकते हैं. हम भविष्य में और ज़्यादा लिंक किए गए डिवाइस के लिए इस फ़ीचर को उपलब्ध कराएँगे.
* हिन्दी में
25 अप्रैल, 2023
गायब होने वाले मैसेज से बातचीत हमेशा के लिए चैट में नहीं रहती हैं – जैसा कि आमने-सामने चर्चा करने पर होता है. हालाँकि, इससे ज़्यादा प्राइवेसी मिलने के कारण मैसेज को गलत हाथों में जाने से बचा सकते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसे वॉइस नोट या कोई ख़ास जानकारी होती है जिसे आप रखना चाहते हैं.
आज हम "चैट सेव करें" फ़ीचर पेश करने जा रहे हैं, ताकि आप उन टेक्स्ट को सेव कर सकें, जिनकी आपको बाद में ज़रूरत पड़ सकती है. यह मैसेज भेजने वाले यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन फ़ीचर है. हमारा मानना है कि अगर आपने कोई मैसेज भेजा है, तो आपको यह तय करना चाहिए कि चैट पढ़ रहे अन्य लोग उसे सेव कर सकते हैं या नहीं.
इसके काम करने का तरीका कुछ ऐसा है कि जब भी कोई व्यक्ति चैट में आया कोई मैसेज सेव करता है, तो वह मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को इसका नोटिफ़िकेशन मिलेगा, जिसे देखकर वह व्यक्ति यह तय करेगा कि उसका मैसेज सेव किया जा सकता है या नहीं. अगर आप यह चाहते हैं कि अन्य लोग उस मैसेज को सेव न कर पाएँ, तो आपका फ़ैसला ही अंतिम होगा, कोई और इसे सेव नहीं कर सकता है और टाइमर की समय-सीमा समाप्त होते ही वह मैसेज डिलीट कर दिया जाएगा. इस तरह से अपने मैसेज की सुरक्षित रखने का तरीका आप ही तय करते हैं.
आपने अपने WhatsApp पर जो मैसेज सेव किए हैं, उन पर बुकमार्क आइकन लगाया जाएगा और आप इन मैसेज को 'सेव किए गए मैसेज' फ़ोल्डर में देख सकते हैं, जो कि चैट के अनुसार व्यवस्थित होंगे.
हम उम्मीद करते हैं कि लोगों को यह नया फ़ीचर और ज़रूरी मैसेज सेव करने की यह सुविधा पसंद आएगी. आने वाले कुछ हफ़्तों में इस फ़ीचर का उपयोग दुनिया भर के यूज़र्स कर सकेंगे.
21 अप्रैल, 2023
जब भी हम यहाँ अपने कामकाज से जुड़ा कोई भी अपडेट देते हैं, तो वह आम तौर पर हमारे द्वारा बनाए जा रहे नए फ़ीचर्स या प्रोडक्ट्स के बारे में होता है. लेकिन आज हम आपको यूनाइटेड किंगडम से शुरू हो रही एक नई समस्या के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए.
यूके सरकार फ़िलहाल एक ऐसा नया कानून बनाने पर विचार कर रही है, जिससे टेक्नोलॉजी कंपनियों पर उनकी प्राइवेट मैसेजिंग सर्विसेज़ के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को तोड़ने का दवाब बनाया जा सके. इस कानून से एक अनिर्वाचित अधिकारी को दुनिया भर के करोड़ों लोगों की प्राइवेसी का उल्लंघन करने का अधिकार मिल सकता है.
हमें नहीं लगता कि किसी कंपनी, सरकार या व्यक्ति के पास आपके पर्सनल मैसेजेस को पढ़ने का अधिकार होना चाहिए और हम एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी का बचाव करते रहेंगे. हमें गर्व है कि हम अपनी इंडस्ट्री की दूसरी टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ मिलकर इस कानून के उन भ्रामक हिस्सों का विरोध कर रहे हैं, जो यूके और दुनिया भर के लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाल सकते हैं.
—
यह मैसेज इंटरनेट पर सुरक्षा और प्राइवेसी की चिंता करने वाले सभी लोगों के लिए है.
एंड-टू-एंड-एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर, हम यूके की सरकार से अपील करते हैं कि वह ऑनलाइन सेफ़्टी बिल की वजह से लोगों की प्राइवेसी और सुरक्षा को पैदा हुए खतरों को दूर करे. यह अब भी सुनिश्चित किया जा सकता है कि सरकार ने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को सुरक्षित रखने और प्राइवेसी से जुड़े मानवाधिकार का सम्मान करने का जो इरादा बताया है, यह बिल उसके अनुरूप हो.
दुनिया भर में, बिज़नेस, लोगों और सरकारों को लगातार ऑनलाइन धोखाधड़ी, घोटालों और डेटा चोरी के खतरों का सामना करना पड़ता है. गलत इरादों वाले लोग और दुश्मन देश लगातार हमारे अहम इन्फ़्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा को तोड़ने की कोशिश करते रहते हैं. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन इन खतरों को रोकने वाली सबसे अच्छी ढाल है और जैसे-जैसे प्रमुख संस्थान अपने ज़रूरी काम करने के लिए इंटरनेट टेक्नोलॉजी पर और ज़्यादा निर्भर होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे उनकी प्राइवेसी और सुरक्षा की ज़रूरतें भी बढ़ती जा रही हैं.
जिस तरह से इस बिल का मौजूदा ड्राफ़्ट तैयार किया गया है, उससे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन खत्म हो सकता है और दोस्तों, परिवार के लोगों, कर्मचारियों, अधिकारियों, पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और यहाँ तक कि नेताओं के पर्सनल मैसेज की नियमित, सामान्य और बड़े स्तर पर निगरानी की जा सकती है, जिससे लोगों की सुरक्षित तरीके से बातचीत करने की क्षमता बुनियादी तौर पर कम हो सकती है.
यह बिल एन्क्रिप्शन को ज़ाहिर तौर पर कोई सुरक्षा नहीं देता है और अगर जैसा लिखा है, वैसा ही लागू कर दिया गया, तो OFCOM को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन सर्विसेस पर प्राइवेट मैसेजेस को पहले से स्कैन करने का दवाब डालने का अधिकार मिल सकता है - जिससे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उद्देश्य खत्म हो जाएगा और सभी यूज़र्स की प्राइवेसी खतरे में पड़ जाएगी.
संक्षेप में कहें, तो इस बिल से यूके के हर नागरिक के साथ-साथ उन सभी लोगों की प्राइवेसी और सुरक्षा को बहुत बड़ा खतरा पैदा हो सकता है, जिनसे वे बातचीत करते हैं और इससे उत्साहित होकर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का विरोध करने वाली अन्य सरकारें भी इसी तरह के कानून बना सकती हैं.
इस बिल के समर्थकों का कहना है कि वे एन्क्रिप्शन और प्राइवेसी का महत्व समझते हैं, लेकिन वे यह भी दावा करते हैं कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को हटाए बिना भी सभी के मैसेजेज की निगरानी करना संभव है. लेकिन वास्तव में ऐसा करना बिल्कुल भी संभव नहीं है.
यूके के इस बिल को लेकर सिर्फ़ हम ही चिंतित नहीं हैं. संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि यूके सरकार के गलत कदम "एक ऐसे बड़े बदलाव की शुरुआत करेंगे, जिसमें संभावित दुष्परिणामों वाली कई गंभीर समस्याएँ पैदा हो सकती हैं".
यहाँ तक कि खुद यूके सरकार ने भी माना है कि इस बिल में लिखी बातें प्राइवेसी के लिए खतरा हो सकती हैं, लेकिन उसने कहा है कि उसका "इरादा" यह नहीं है कि इस बिल का ऐसा मतलब निकाला जाए.
दुनिया भर में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड प्रोडक्ट्स और सर्विसेस के प्रोवाइडर, हर सरकार के हिसाब से अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस की सुरक्षा को कमज़ोर नहीं कर सकते. जैसे ब्रिटेन के लिए कोई अलग इंटरनेट नहीं हो सकता, उसी तरह से यूके के लिए कोई अलग एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन नहीं हो सकता.
यूके की सरकार को इस बिल पर तुरंत पुनर्विचार करना चाहिए और संशोधित बिल के ज़रिए कंपनियों को प्रोत्साहित करना चाहिए कि वे लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा प्राइवेसी और सुरक्षा दें. एन्क्रिप्शन को कमज़ोर बनाना, प्राइवेसी को कम करना और लोगों के प्राइवेट कम्युनिकेशन की बड़े स्तर पर निगरानी करना भविष्य के लिए ठीक नहीं है.
हमारे बीच की बातचीत को सुरक्षित बनाए रखने की चिंता करने वाले इन लोगों द्वारा हस्ताक्षरित:
मैथ्यू हॉजसन, CEO, Element
एलेक्स लिंटन, डायरेक्टर, OPTF/Session
मेरेडिथ व्हिटेकर, प्रेसिडेंट, Signal
मार्टिन ब्लैटर, CEO, Threema
ऑफ़िर इयाल, CEO, Viber
विल कैथकार्ट, Meta में WhatsApp के प्रमुख
ऐलन ड्यूरिक, CTO, Wire
17 अप्रैल, 2023
WhatsApp में, हमारा मानना है कि आपके मैसेज पर्सनल बातचीत की तरह निजी और सुरक्षित होने चाहिए. इस सुरक्षा सिस्टम के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है डिफ़ॉल्ट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के ज़रिए आपके पर्सनल मैसेज की प्राइवेसी बनाए रखना, और हम आपको ज़्यादा प्राइवेसी और आपके मैसेज पर ज़्यादा कंट्रोल देने के लिए नए फ़ीचर बनाने का काम हमेशा जारी रखेंगे.
इससे जुड़े कई काम हमारी टीम करती रहती है, जिसके लिए आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं होती है. आज, हम आपको कुछ और सुरक्षा फ़ीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें हम आने वाले महीनों में लॉन्च करेंगे.
अकाउंट की सुरक्षा: अगर आप अपने WhatsApp अकाउंट को किसी नए डिवाइस पर स्विच करना चाहते हैं - तो हम इस बात की अच्छी तरह से जाँच करते हैं कि वास्तव में यह काम आप ही कर रहे हैं. सुरक्षा बढ़ाने की एक और पहल के तौर पर अब से, हम आपके पुराने डिवाइस पर आपसे यह वेरिफ़ाई करने को कह सकते हैं कि आपको वाकई में अपना अकाउंट स्विच करना है या नहीं. इस फ़ीचर से आपके अकाउंट को किसी अन्य डिवाइस पर ले जाने की अनधिकृत कोशिश के बारे में आपको सचेत किया जा सकता है.
डिवाइस वेरिफ़िकेशन: आज मोबाइल डिवाइस मैलवेयर लोगों की प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है. यह आपकी परमिशन के बिना आपके मोबाइल फ़ोन का फ़ायदा उठा सकता है और अनचाहे मैसेज भेजने के लिए आपके WhatsApp का उपयोग कर सकता है. इससे आपको बचाने के लिए, हमने आपके अकाउंट को वेरिफ़ाई करने के लिए सुरक्षा की एक और लेयर जोड़ी है - इसमें आपको कुछ नहीं करना होता है - और अगर आपके डिवाइस से छेड़छाड़ की जाती है, तो यह आपके अकाउंट को सुरक्षित बनाए रखता है. इससे आप बिना किसी रुकावट के WhatsApp का उपयोग जारी रख सकते हैं. इस टेक्नोलॉजी की अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएँ.*
ऑटोमेटिक सुरक्षा कोड: सुरक्षा को लेकर जागरूक ज़्यादातर यूज़र्स हमेशा हमारे सुरक्षा कोड वेरिफ़िकेशन फ़ीचर का उपयोग करते आए हैं, जिससे यह तय करने में मदद मिलती है कि आप उसी व्यक्ति से चैट कर रहें जिससे आप चैट करना चाहते हैं. आप 'कॉन्टैक्ट की जानकारी' के तहत एन्क्रिप्शन टैब पर जाकर खुद इसके बारे में पता कर सकते हैं. इस प्रोसेस को सभी के लिए आसान और ऐक्सेस करने योग्य बनाने के लिए, हम “मुख्य ट्रांसपेरेंसी” नामक प्रोसेस पर आधारित एक सुरक्षा फ़ीचर लॉन्च कर रहे हैं, जिससे आप ऑटोमेटिक तरीके से यह वेरिफ़ाई कर सकते हैं कि आपका कनेक्शन सुरक्षित है. इसका मतलब है कि आप एन्क्रिप्शन टैब पर क्लिक करके तुरंत यह वेरिफ़ाई कर पाएँगे कि आपकी पर्सनल बातचीत सुरक्षित है या नहीं. जो लोग इस टेक्नोलॉजी के बारे में और जानना चाहते हैं, वे यहाँ क्लिक करें.*
आपके अकाउंट को सुरक्षित रखने के तीन और तरीके ये हैं. ऐसे कई काम हैं, जिन्हें करके हम सभी के लिए सुरक्षा बढ़ा सकते हैं, फिर भी दो फ़ीचर ऐसे हैं, जिन्हें सिर्फ़ आप ही चालू कर सकते हैं: टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप का उपयोग करना. अगर आप पहले से ही इन दोनों फ़ीचर्स का उपयोग कर रहे हैं, तो कृपया अपने दोस्तों को इनके बारे में बताएँ, ताकि और भी लोग अपनी सुरक्षा बढ़ा सकें.
उम्मीद करते हैं कि लोग इन फ़ीचर के ज़रिए मिलने वाली बेहतर सुरक्षा का फ़ायदा लेंगे. जल्द ही हम सुरक्षा से जुड़े और भी अपडेट देंगे.
*हिन्दी में
13 अप्रैल, 2023
Starting today people across Brazil will be able to pay their local small business right within a WhatsApp chat. This seamless and secure checkout experience will be a game-changer for people and small businesses looking to buy and sell on WhatsApp without having to go to a website, open another app or pay in person. We’re rolling out today to a small number of businesses and will be available to many more in the coming months.
In Brazil you can search for a business, browse goods and services, add them to your cart, and make a payment all with just a few taps. We’re excited to finally unlock this ability for people and businesses right within a chat.
It’s now possible to pay for goods and services using Mastercard and Visa debit, credit and pre-paid cards issued by the numerous banks participating in the service. Small businesses using the WhatsApp Business app can link a supported payment partner – such as Cielo, Mercado Pago or Rede – and create an order within the app to securely accept payments from their customers.
Just like every feature in WhatsApp, payments are designed to be secure. Card numbers are encrypted and securely stored, and people are required to create a Payment PIN and use it for each payment. We also offer customer support to ensure help is available, if needed.
We’re excited to hear how this service helps people and small businesses in Brazil connect on WhatsApp, and look forward to bringing it to more types of businesses and countries in the future.
April 11, 2023
WhatsApp की शुरुआत मोबाइल ऐप के रूप में हुई थी और मोबाइल ऐप के रूप में यह अब भी बहुत लोकप्रिय है. लेकिन चूँकि हज़ारों लाखों लोग WhatsApp को कंप्यूटर और टैबलेट पर भी चला रहे हैं, इसलिए हम इन सभी डिवाइस पर मैसेजिंग और कॉलिंग के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
आज हम Windows के लिए एकदम नया WhatsApp ऐप लॉन्च कर रहे हैं, जो डाउनलोड करने के लिए यहाँ उपलब्ध है.
नया Windows डेस्कटॉप ऐप तेज़ी से लोड होता है और उसे WhatsApp और Windows के यूज़र्स के जाने-पहचाने इंटरफ़ेस के साथ बनाया गया है. आप अधिकतम 8 लोगों के साथ ग्रुप कॉल और अधिकतम 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल कर सकते हैं. हम इस लिमिट को समय के साथ बढ़ाना जारी रखेंगे, ताकि आप दोस्तों, परिवार के लोगों और सहकर्मियों के साथ हमेशा जुड़े रह सकें.
WhatsApp ऐसा सबसे बड़ा प्लेटफ़ॉर्म है, जो मोबाइल फ़ोन, कंप्यूटर, टैबलेट आदि के बीच क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म कम्युनिकेशन के लिए पूरी तरह से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड अनुभव उपलब्ध कराता है. इसका मतलब है कि आपके पर्सनल मैसेज, मीडिया फ़ाइलें और कॉल आपके सभी डिवाइस पर हमेशा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहती हैं.
जब से हमने नई मल्टी-डिवाइस सुविधाएँ लॉन्च करना शुरू किया है, तब से हम फ़ीडबैक पर भी ध्यान दे रहे हैं और उसके आधार पर हमने कई सुधार किए हैं, जैसे कि डिवाइस को तेज़ी से लिंक करना और अलग-अलग डिवाइस के बीच बेहतर सिंकिंग, इसके साथ हम कुछ नए फ़ीचर्स भी लेकर आए हैं जैसे कि लिंक प्रीव्यू और स्टिकर्स.
WhatsApp को सपोर्ट करने वाले डिवाइस की संख्या बढ़ाते जाने के क्रम में हमने हाल ही में Android टैबलेट्स के लिए नया बीटा अनुभव लॉन्च किया है. हम Mac डेस्कटॉप के लिए भी एक नया और तेज़ ऐप लॉन्च कर रहे हैं, जो अभी शुरुआती बीटा स्टेज में है.
हम भविष्य में और भी कई डिवाइस पर WhatsApp उपलब्ध कराएँगे.
22 मार्च, 2023
पिछले साल, हमने कम्युनिटी फ़ीचर लॉन्च किया था, ताकि लोग WhatsApp पर अपने ग्रुप्स का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा ले सकें. यह फ़ीचर लॉन्च करने के बाद से ही हम एडमिन और यूज़र्स दोनों के लिए और ज़्यादा टूल्स उपलब्ध कराना चाहते थे. आज हम कुछ नए बदलाव लॉन्च करते हुए उत्साहित हैं, जिनसे एडमिन के लिए ग्रुप्स को और अच्छी तरह से मैनेज करना तथा सभी के लिए उनको नेविगेट करना और आसान हो जाएगा.
एडमिन के लिए नए कंट्रोल
जैसे-जैसे कम्युनिटी बढ़ती जा रही हैं, हम ग्रुप एडमिन को उनके ग्रुप्स की प्राइवेसी का ज़्यादा कंट्रोल देना चाहते हैं. इसलिए हमने एक आसान टूल बनाया है जिससे एडमिन यह तय कर सकते हैं कि ग्रुप में कौन शामिल हो सकेगा. जब कोई एडमिन अपने ग्रुप के आमंत्रण लिंक को शेयर करता है या अपने ग्रुप को किसी कम्युनिटी में शामिल होने योग्य बनाता है, तो उनके पास इसका ज़्यादा कंट्रोल होता है कि उसमें कौन शामिल हो सकता है. ग्रुप वह जगह होती है, जहाँ लोग अपनी कुछ एकदम निजी बातचीत करते हैं और यह ज़रूरी है कि एडमिन आसानी से यह तय कर सकें कि ग्रुप में किसे शामिल किया जाए और किसे नहीं.
कॉमन ग्रुप्स को आसानी से पहचानें
कम्युनिटी और उनमें शामिल ग्रुप्स बढ़ने के साथ ही, हम यह पता लगाना आसान बनाना चाहते हैं कि आपके और किसी व्यक्ति के बीच कौन से ग्रुप कॉमन हैं. चाहे आप किसी ऐसे ग्रुप का नाम याद रखना चाहते हों, जिसके बारे में आपको पता है कि आप उसे किसी व्यक्ति के साथ शेयर करते हैं या आप उन ग्रुप्स को देखना चाहते हों, जिनमें आप दोनों शामिल हैं, अब आप किसी कॉन्टैक्ट का नाम आसानी से सर्च करके अपने कॉमन ग्रुप देख सकते हैं.
ये फ़ीचर आने वाले हफ़्तों में पूरी दुनिया में उपलब्ध होना शुरू हो जाएँगे और हम लगातार नए टूल्स बनाकर एडमिन और मेंबर्स दोनों को ग्रुप्स का बेहतरीन अनुभव देना चाहते हैं.
21 मार्च, 2023
स्टेटस, WhatsApp पर दोस्तों और करीबी लोगों के साथ छोटे-छोटे अपडेट शेयर करने का एक लोकप्रिय तरीका है. ये 24 घंटे में गायब हो जाते हैं और इनमें फ़ोटो, वीडियो, GIF, टेक्स्ट आदि शामिल हो सकते हैं. आपकी पर्सनल चैट्स और कॉल्स की तरह ही आपका WhatsApp स्टेटस भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित रहता है, ताकि आप इसे प्राइवेट और सुरक्षित तरीके से शेयर कर सकें.
हमें बहुत खुशी है कि हम WhatsApp स्टेटस में नए फ़ीचर्स का एक सेट जोड़ने जा रहे हैं, जो आपके लिए अपनी बात कहना और दूसरों के साथ जुड़ना और भी आसान बना देगा.
ज़रूरी नहीं है कि आपके द्वारा शेयर किया जाने वाला हर स्टेटस हर बार आपके सभी कॉन्टैक्ट्स के लिए सही हो. हम आपको अपने हर स्टेटस के लिए अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स अपडेट करने की सुविधा दे रहे हैं, ताकि आप जब भी अपना स्टेटस अपडेट करें, तब आप यह चुन सकें कि आपका स्टेटस किसे दिखाई देगा. आपका सबसे हालिया ऑडियंस सिलेक्शन सेव कर लिया जाएगा और वही ऑडियंस आपके अगले स्टेटस की डिफ़ॉल्ट ऑडियंस होगी.
हम WhatsApp स्टेटस पर 30 सेकंड तक के वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करने और शेयर करने की सुविधा देना शुरू कर रहे हैं. वॉइस स्टेटस का उपयोग और भी पर्सनल अपडेट शेयर करने के लिए किया जा सकता है, ख़ासकर तब जब आपको लिखकर बात करने के बजाय बोलकर बात करना ज़्यादा पसंद हो.
हम स्टेटस रिएक्शन जोड़ रहे हैं, ताकि आप अपने दोस्तों और करीबी लोगों के स्टेटस अपडेट पर तेज़ी से और आसानी से जवाब दे सकें. पिछले साल रिएक्शन लॉन्च होने के बाद से यूज़र्स को इस फ़ीचर का सबसे ज़्यादा इंतज़ार था. अब आप किसी भी स्टेटस पर ऊपर की ओर स्वाइप करके और आठ में से किसी एक इमोजी पर टैप करके उसका जवाब दे सकते हैं. आप स्टेटस पर पहले की तरह जवाब में टेक्स्ट, वॉइस मैसेज, स्टिकर आदि भी भेज सकते हैं.
नई स्टेटस प्रोफ़ाइल रिंग के होने पर आप अपने प्रिय व्यक्ति का कोई भी स्टेटस देखने से नहीं चूकेंगे. जब भी आपका कोई कॉन्टैक्ट अपना स्टेटस अपडेट शेयर करेगा, तो यह रिंग उनकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर दिखने लगेगी. यह चैट लिस्ट, ग्रुप में शामिल लोगों की लिस्ट और कॉन्टैक्ट डीटेल्स में दिखाई देगी.
अब आप जब अपने स्टेटस पर कोई लिंक पोस्ट करेंगे, तो आपको लिंक के कंटेंट का बिल्कुल वैसा ही विजुअल प्रीव्यू दिखाई देगा, जैसा कि लिंक को मैसेज में भेजने पर दिखाई देता है. विजुअल प्रीव्यू दिखने पर आपके स्टेटस बेहतर दिखाई देते हैं और इससे आपके कॉन्टैक्ट्स को लिंक पर क्लिक करने से पहले ही इसका बेहतर अंदाज़ा हो जाता है कि लिंक किस बारे में है.
ये अपडेट दुनिया भर के यूज़र्स को मिलने लगे हैं और आने वाले कुछ हफ़्तों में सभी के लिए उपलब्ध हो जाएँगे. हम जल्द ही लोगों को स्टेटस से जुड़े इन नए फ़ीचर्स का आनंद लेते हुए देखना चाहते हैं.
7 फ़रवरी, 2023