23 जुलाई 2018
WhatsApp पर पिछले कुछ सालों से ध्वनि और वीडियो कॉलिंग फ़ीचर का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे उपयोगकर्ता एक दिन में 200 करोड़ मिनट से भी ज़्यादा समय कॉल करने में बिताते हैं. हमें आपको बताने में बेहद खुशी हो रही है कि WhatsApp पर आज से ध्वनि और वीडियो के लिए समूह कॉलिंग का फ़ीचर आ रहा है.
आप दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न रह रहे हों, आप इस फ़ीचर का आनंद कहीं से भी, कभी भी ले सकते हैं. आप ज़्यादा से ज़्यादा चार लोगों के साथ समूह कॉल कर सकते हैं. पहले किसी भी एक संपर्क को ध्वनि या वीडियो कॉल करें और फिर दूसरे लोगों को जोड़ने के लिए, ऊपर दाएँ कोने में "सहभागी जोड़ें" बटन पर टैप करें.
"समूह कॉल्स" शुरु से अंत तक एन्क्रिप्शन से सुरक्षित हैं और हमने अपने कॉलिंग फ़ीचर को ऐसे तैयार किया है कि चाहे नेटवर्क कैसा भी हो, अच्छा या खराब, यह भरोसेमंद साबित होता है. यह फ़ीचर हमारे iPhone और Android ऐप में दिखाई देगा.
23 जुलाई 2018