1 अक्टूबर, 2024
WhatsApp पर होने वाली बातचीत हमेशा भावनाओं से भरपूर और मज़ेदार होनी चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए, आपकी वीडियो कॉल्स को और दिलचस्प बनाने के लिए हम आज अलग-अलग तरह के फ़िल्टर और बैकग्राउंड लॉन्च कर रहे हैं. आप वीडियो कॉल को अपने हिसाब से पर्सनलाइज़ करने के लिए, इन नए इफ़ेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनकी मदद से आप कॉल के दौरान कोई फ़िल्टर जोड़ सकते हैं या बैकग्राउंड बदल सकते हैं.
चाहे रंगों का इस्तेमाल करना हो या वीडियो में अलग-अलग तरह की कलाकारी दिखानी हो, इन फ़िल्टर्स की मदद से आप वीडियो कॉल को मज़ेदार बना सकते हैं. बैकग्राउंड की मदद से वीडियो कॉल के दौरान अपने आस-पास के माहौल को प्राइवेट बनाए रखा जा सकता है. जैसे, किसी कॉफ़ी शॉप का बैकग्राउंड या फिर आरामदायक लिविंग रूम का बैकग्राउंड.
आपके पास 10 फ़िल्टर और 10 बैकग्राउंड के ऑप्शन हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने लिए एक बढ़िया लुक तैयार कर सकते हैं. फ़िल्टर ऑप्शन हैं: Warm, Cool, Black & White, Light leak, Dreamy, Prism light, Fisheye, Vintage TV, Frosted glass और Duo tone. बैकग्राउंड ऑप्शन हैं: ब्लर, लिविंग रूम, ऑफ़िस, कैफ़े, पत्थर, फ़ूडी, स्मूश, बीच, सूर्यास्त, सेलिब्रेशन और जंगल.
हम 'टच अप' और 'कम लाइट' जैसे इफ़ेक्ट भी शामिल करने जा रहे हैं. इनकी मदद से आप अपने आस-पास के माहौल की चमक और लुक को प्राकृतिक रूप से बेहतर बना सकते हैं. इससे आपकी वीडियो कॉल और ज़्यादा आकर्षक और मज़ेदार हो जाएगी और कॉल के दौरान आप ज़्यादा अच्छा महसूस कर सकेंगे.
किसी एक यूज़र के साथ या ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. इन्हें ऐक्सेस करने के लिए, स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद इफ़ेक्ट आइकन को चुनें जिसमें फ़िल्टर्स और बैकग्राउंड मौजूद होते हैं. इनमें से अपने मूड के हिसाब से कोई इफ़ेक्ट चुनें.
आने वाले कुछ हफ़्तों में ये इफ़ेक्ट सभी के लिए उपलब्ध होंगे.