4 फ़रवरी 2019
WhatsApp आपके संदेशों की सुरक्षा का बहुत ध्यान रखता है. हम आज से, WhatsApp के iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए Touch ID या Face ID फ़ीचर लेकर आए हैं जिससे कि अगर कोई आपका अनलॉक किया हुआ फ़ोन ले भी ले तो भी वह आपके WhatsApp को बिना Touch ID या Face ID के न खोल सके.
iPhone के इस फ़ीचर का WhatsApp पर उपयोग करने के लिए, WhatsApp खोलें फिर सेटिंग्ज़ पर टैप करके खाता > गोपनीयता > स्क्रीन लॉक पर जाएँ और Touch ID या Face ID को ऑन करें. आप चुन सकते हैं कि ऐप के बंद होने के कितनी देर बाद आपसे Touch ID या Face ID द्वारा ऐप खोलने के लिए पूछा जाए.
यह फ़ीचर आज से iPhone 5s और उसके बाद के सभी iPhone पर और iOS 9 और उसके बाद के सभी संस्करण (वर्ज़न) पर उपलब्ध होगा.
4 फ़रवरी 2019