अगस्त 25, 2016
आज, हम WhatsApp के सेवा की शर्ते और गोपनीयता नीति का चार साल में पहली बार अद्यतन कर रहे हैं, यह हमारी भविष्य के आने वाले महीनो में लोगों और बिज़नस के बीच संचार का परीक्षण करने के योजना का हिस्सा हैं. उद्दिनांकित दस्तावेज़ यह दर्शाते हैं कि हम Facebook से जुड़े हैं और हमने हाल हीं में कई नई विशेषता शामिल की हैं, जैसे शुरू से अंत तक एन्क्रिप्शन, WhatsApp कॉलिंग, और मेस्सजिंग साधन जैसे वेब और डेस्कटॉप के लिए WhatsApp. आप यहां पर पूरा दस्तावेज़ पढ़ सकते हैं. हम इन अद्यतन के बारे में उन सबको सूचना दे रहे हैं जोकि हमारे एप्प के नवीनतम समर्थित संस्करण पर हैं, और आपको उद्दिनांकित शर्तों को स्वीकार करने के लिए 'स्वीकार' पर टैप करने के लिए कहा जाएगा.
लोग हमारे एप्प का उपयोग हर रोज़ करते हैं ताकि वे अपने दोस्तों और प्रियजन जो उनके लिए मायने रखते हैं से संपर्क में रह सकें, और यह बदल नहीं रहा है. पर, जैसा की हमने इस साल के शुरुआत में घोषणा की थी, हम आपका उन बिज़नस के साथ संचार के तरीको का पता लगाना चाहते हैं जोकि आपके लिए भी मायने रखते हैं, इसके साथ ही हम किसी तीसरे पक्ष के बैनर विज्ञापन और स्पैम के बिना आपको अनुभव प्रदान करना कायम रखेंगे. भले वह आपके बैंक के तरफ से किसी संभावित धोखाधड़ी लेनदेन के चेतावनी का सन्देश हो, या फ्लाइट में देरी की सूचना देने के लिए एयरलाइन द्वारा भेजा गया सन्देश, हम में से कई लोगों को यह जानकारी कहीं और से मिलती है, जैसे SMS सन्देश या फ़ोन कॉल. हम अगले कई महीनो में इन विशेषताओं का परीक्षण करना चाहते हैं, पर ऐसा करने के लिए हमे अपने सेवा की शर्ते और गोपनीयता नीति का अद्यतन करना आवश्यक है.
हम इन दस्तावेज़ का अद्यतन यह साफ़ करने के लिए भी कर रहे हैं की हमने शुरू से अंत तक एन्क्रिप्शन शामिल किया है. जब आप और वे लोग जिन्हें आप सन्देश भेजते हैं WhatsApp के नवीनतम संस्करण का उपयोग करते हैं, आपके सन्देश डिफ़ॉल्ट से एन्क्रिप्टेड होते हैं, इसका मतलब है कि सिर्फ आप लोग हीं उन संदेशों को पढ़ सकते हैं. भले हीं हम आने वाले महीनो में Facebook के साथ ज्यादा समन्वय स्थापित करें, आपके एन्क्रिप्टेड सन्देश निजी रहेंगे और उन्हें कोई और पढ़ नहीं पाएगा. न WhatsApp, न Facebook, नाही कोई और. हम आपका WhatsApp नंबर Facebook समेत कहीं पोस्ट या किसी अन्य से साझा नहीं करेंगे, और हम अभी भी आपका फ़ोन नंबर विज्ञापक को नहीं बेचेंगे, नाही उन्हें देंगे या उनके साथ साझा करेंगे.
मगर Facebook के साथ अधिक समन्वय रख कर, हम ऐसी बुनियादी मैट्रिक्स का पता लगा सकते हैं जैसे लोग हमारी सेवा का उपयोग कितने बार करते हैं और WhatsApp पर हम स्पैम से बेहतर तरह से कैसे लड़ सकते हैं. और आपके फ़ोन नंबर को Facebook के सिस्टम से जोड़ कर, Facebook आपको बेहतर मित्र के सुझाव दे सकता है और आपको अधिक उपयुक्त विज्ञापन दिखा सकता है अगर आपका उसपर खाता है. उदाहरण के रूप में, आपको उस कंपनी का विज्ञापन दिखने के बजाय जिसका नाम आपने कभी सुना नहीं है आपको उन कंपनी का विज्ञापन दिख सकता है जिसके साथ आप पहले से कार्य करते हैं. आप यहां पर अपने डेटा के उपयोग को कैसे नियंत्रित करें समेत अधिक जानकारी पा सकते हैं.
हमारा निजी संचार में विश्वास अचल है, और हम बिलकुल प्रतिबद्ध हैं कि WhatsApp पर आपको सबसे तेज़, सबसे सरल, और सबसे विश्वसनीय अनुभव प्रदान कर सकें. हमेशा की तरह हमे आपकी प्रतिक्रिया का इंतज़ार है, WhatsApp का उपयोग करने के लिए धन्यवाद.
अगस्त 25, 2016