19 जुलाई 2021
हम में से कई लोग अपनों से दूर रहते हैं. ऐसे में अगर दोस्तों और परिवारजनों के साथ ग्रुप कॉल पर बात हो जाए तो दूरियाँ कम लगने लगती हैं और अगर ऐसे में हमसे कभी कोई खास पल मिस हो जाए, तो दुख भी होता है.
ग्रुप कॉल्स लोगों में काफ़ी प्रचलित हैं, इसलिए हम उसे और बेहतर बनाने में लगे हैं ताकि हमारे यूज़र्स का एक्सपीरियंस बेहतर हो. ग्रुप कॉल्स बिलकुल प्राइवेट हैं और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित हैं.
आज हम ऐसा फ़ीचर पेश कर रहे हैं जिससे आप ग्रुप कॉल्स में कभी भी शामिल हो सकते हैं, बशर्ते कॉल चल रही हो. इस फ़ीचर से आपको यह आराम हो जाएगा कि आप अपनी सुविधा के अनुसार कॉल में जुड़ सकते हैं.
अगर अब किसी से ग्रुप कॉल मिस भी हो जाए, तो चिंता की कोई बात ही नहीं. आप एक्टिव ग्रुप कॉल को कभी भी कॉट सकते हैं और जब चाहे उसमें वापस शामिल भी हो सकते हैं.
हमने 'कॉल डीटेल्स' स्क्रीन भी तैयार किया है, ताकि आप देख सकें कि कॉल में कौन-कौन है और किसको आमंत्रित किया गया है जो अभी तक कॉल में शामिल नहीं हुए हैं. अगर आप 'कॉल काटें' पर टैप करते हैं, तो आप उस कॉल में बाद में भी शामिल हो सकते हैं. आपको सिर्फ़ कॉल्स टैब में जाकर उस कॉल पर टैप करना होगा.
आप आज से ही इस फ़ीचर का आनंद ले सकते हैं. हमें उम्मीद है कि आप इस फ़ीचर का भरपूर इस्तेमाल करेंगे.
ग्रुप कॉल के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
19 जुलाई 2021