2 सितंबर 2021
अब फ़ोन बदलने पर आप अपनी पूरी WhatsApp चैट हिस्ट्री को Android से iPhone पर भी ट्रांसफ़र कर सकते हैं.
अपने WhatsApp मैसेजेस देखने और पढ़ने का अधिकार सिर्फ़ आपको है. इसलिए आपके मैसेजेस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित होते हैं. यही वजह है कि हमने ऐसे फ़ीचर्स भी बनाए हैं जिनसे आपके मैसेजेस ऑटोमैटिकली आपकी चैट से गायब हो जाएँगे.
कई यूज़र्स ने हमसे रिक्वेस्ट किया कि जब वे ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) बदलते हैं, यानी एक प्लेटफ़ॉर्म से दूसरे पर स्विच करते हैं तब उनकी चैट हिस्ट्री भी ट्रांसफ़र होनी चाहिए. हमने कड़ी मेहनत करके, ऑपरेटिंग सिस्टम और डिवाइस बनाने वाली कंपनियों के साथ एक सुरक्षित और भरोसेमंद तरीका तैयार किया है.
हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब आपकी सभी WhatsApp चैट्स को iOS से Android में ले जाने का फ़ीचर आ रहा है. इस प्रोसेस में आपके मैसेजेस, वॉइस मैसेजेस, फ़ोटो और वीडियो, WhatsApp को नहीं भेजे जाते. यह फ़ीचर Android 12 और इसके बाद के वर्शन पर उपलब्ध है.
जब आप कोई नया डिवाइस सेट अप करेंगे, तब आपको पुराने डिवाइस से नए डिवाइस पर अपनी चैट्स को पूरी सुरक्षा के साथ ट्रांसफ़र करने का ऑप्शन दिया जाएगा. इस प्रोसेस के लिए USB-C to Lightning केबल की ज़रूरत होगी. ज़्यादा जानकारी के लिए यहाँ जाएँ.
यह तो बस शुरुआत है. आने वाले समय में, हम एक प्लेटफ़ॉर्म से दूसरे पर स्विच करते समय अपनी चैट्स को सुरक्षित रूप से ट्रांसफ़र करने का ऑप्शन ज़्यादा यूज़र्स को उपलब्ध कराएँगे.
पिछला अपडेट: 20 जुलाई 2022
2 सितंबर 2021