जून 23, 2016
एक साल से अधिक समय से, दुनिया भर में लोगों ने WhatsApp कॉलिंग का उपयोग कर के अपने मित्रों और परिवारजन से बात की है. यह संपर्क मे रहने का बहुत बढ़िया तरीका है, ख़ास तौर पर जब दूसरे देशों में लोगों से बात करना हो, या जब सिर्फ सन्देश भेजने से काम न हो. आज, 10 करोड़ से अधिक ध्वनि कॉल WhatsApp पर हर रोज़ किया जाता है - यह 1,100 कॉल प्रति सेकंड से भी अधिक है! हमे गर्व हैं की इतने लोगों ने इस विशेषता को उपयोगी समझा है, और हम इसे और बेहतर बनाने के लिए कार्यरत हैं.
जून 23, 2016