3 अप्रैल 2019
आप WhatsApp ग्रुप्स का इस्तेमाल अपने परिवारजनों, दोस्तों, सहकर्मियों, सहपाठियों आदि से संपर्क में रहने के लिए करते हैं. लोग ग्रुप्स का इस्तेमाल ज़रूरी जानकारी को शेयर करने के लिए करते हैं इसलिए हमारे काफ़ी यूज़र्स ने हमसे यह अनुरोध किया है कि ग्रुप में शामिल होने का निर्णय उन्हें खुद लेने दिया जाए. हम अपने यूज़र्स के लिए ऐसी गोपनीयता सेटिंग और नया आमंत्रण सिस्टम लेकर आए हैं जहाँ आप खुद चुन सकेंगे कि कौन आपको ग्रुप्स में शामिल कर सकता है.
इस फ़ीचर को ऑन करने के लिए, ऐप में सेटिंग्स पर टैप करें, फिर अकाउंट > गोपनीयता > ग्रुप पर टैप करें और फिर इन तीन विकल्पों में से एक को चुनें: “कोई भी,” “मेरे संपर्क” या “मेरे संपर्क लेकिन इन्हें छोड़कर…”. “मेरे संपर्क” चुनने का मतलब होगा कि आपको ग्रुप्स में केवल वे ही संपर्क जोड़ सकेंगे, जो आपकी एड्रेस-बुक में होंगे और “मेरे संपर्क लेकिन इन्हें छोड़कर…” आपको अतिरिक्त कंट्रोल देता है, ताकि आप चुन सकें कि आपकी एड्रेस-बुक में सेव सभी संपर्कों में से कौन आपको ग्रुप में जोड़ सकते हैं.
जब एडमिन आपको ग्रुप में जोड़ने की कोशिश करें, लेकिन जोड़ न सकें, तो ऐसे में उन्हें आपको प्राइवेट संदेश भेजने के लिए कहा जाएगा. यह आपका निर्णय होगा कि आप ग्रुप में शामिल होना चाहते हैं या नहीं. आपके पास आमंत्रण स्वीकार करने के लिए तीन दिन होंगे, उसके बाद आमंत्रण एक्सपायर हो जाएगा.
इस नए फ़ीचर से यूज़र्स के पास ग्रुप्स पर अपना कंट्रोल होगा. कुछ यूज़र्स के लिए यह नई गोपनीयता सेटिंग आज से लॉन्च की जा रही है और आगे आने वाले कुछ दिनों में यह दुनियाभर में उन सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगी जो WhatsApp के नए वर्शन का इस्तेमाल कर रहे होंगे.
अपडेट: हमारे कुछ यूज़र्स ने हमें फ़ीडबैक दिया था जिसको ध्यान में रखते हुए हमने “कोई नहीं” को हटाकर “मेरे संपर्क लेकिन इन्हें छोड़कर…” विकल्प जोड़ा है. इस विकल्प से आप कुछ संपर्कों को चुन सकते हैं या चाहें तो “सभी” को चुन सकते हैं. यह अपडेट WhatsApp के नए वर्शन पर दुनियाभर में रह रहे हमारे यूज़र्स को प्राप्त होगा.
पिछला अपडेट: 5 नवंबर 2019
3 अप्रैल 2019