फरवरी 1, 2016
आज के दिन, सौ करोड़ लोग WhatsApp इस्तेमाल कर रहें हैं.
इसका मतलब पृथ्वी पर तकरीबन सात मे से एक इंसान हर महीने WhatsApp का इस्तेमाल अपने प्रियजन, दोस्तों और परिवार के संपर्क मे रहने के लिए करता हैं.
हमे इस मील के पत्थर पर गर्व है, और जिस असाधारण रूप से आपने WhatsApp को अपनाया है हम उसका विनम्रतापूर्वक अभिनन्दन करते हैं. भले वह प्राकृतिक आपदा के दौरान महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा करना हो या आकस्मिक चिकित्सा, प्यार की खोज हो, या छोटे व्यवसाय को बढ़ाना, सगाई की अंगूठी खरीदना, या बेहतर ज़िन्दगी की तलाश- लोग अपने और अपने आस-पास के लोगो का जीवन सुधारने का जो प्रयास कर रहे हैं उसका एक छोटा सा हिस्सा होने हमारे लिए सम्मान की बात है.
फिर भी, पिछले सात वर्ष मे हम सभी ने मिलकर जितनी भी प्रगति की है, हमारा लक्ष्य कभी नहीं बदला है. WhatsApp एक सरल इरादे से शुरू हुआ था: की हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दुनिया के किसी भी कोने से हर कोई अपने परिवार और दोस्तों के संपर्क मे बिना किसी शुल्क या तिकड़म के रह सके.
हम अपनी इस सफलता को मना तो रहे हैं, पर हमारा ध्यान अभी भी केंद्रित हैं. हर दिन, हमारी टीम WhatsApp को ज्यादा तेज़, भरोसेमंद, सुरक्षित और सरल बना रही हैं. हम यह देख कर बहुत खुश है की हम कितने दूर आ गए हैं. मगर अब, काम पर वापस लग रहें हैं - क्यूंकि अभी भी हमे छह सौ करोड़ लोगो को WhatsApp पर लाना है, और बहुत दूर तक जाना है.
फरवरी 1, 2016