5 नवंबर 2020
अभी तक WhatsApp मैसेजेस आपकी चैट से तब तक डिलीट नहीं होते जब तक कि आप उन्हें खुद डिलीट न करें. यूँ तो अपने दोस्तों और परिवार के लोगों की कुछ यादों को सहेजकर रखना अच्छा होता है, लेकिन हमारे लिए अपने ज़्यादातर मैसेजेस को हमेशा के लिए अपने पास रखना ज़रूरी नहीं होता है.
हम चाहते हैं कि WhatsApp पर की गई चैट ऐसे लगे कि आप आमने-सामने बैठकर बात कर रहे हों. यह ज़रूरी नहीं कि सभी मैसेजेस को सेव करके रखा जाए, इसलिए हम WhatsApp पर ‘गायब होने वाले मैसेज’ फ़ीचर ला रहे हैं.
‘गायब होने वाले मैसेज’ फ़ीचर ऑन करने के बाद चैट में भेजे गए नए मैसेजेस 7 दिन बाद ऑटोमैटिकली गायब हो जाएँगे. इससे आपको अपना WhatsApp खाली और ज़्यादा प्राइवेट लगेगा. इस फ़ीचर को कोई भी - मैसेज भेजने वाला या पाने वाला - ऑन या ऑफ़ कर सकता है. लोकिन ग्रुप चैट में सिर्फ़ एडमिन ही इस फ़ीचर को ऑन या ऑफ़ कर सकता है.
हमने अभी मैसेजेस को 7 दिन बाद गायब होने के लिए सेट किया है ताकि आपको पता रहे कि आप किस बारे में चैट कर रहे हैं और साथ ही आपको इस बात की भी तसल्ली रहे कि मैसेजेस हमेशा के लिए फ़ोन में नहीं रहेंगे वे 7 दिन बाद अपने आप गायब हो जाएँगे. कुछ दिन पहले आपको जो शॉपिंग लिस्ट या स्टोर का पता मिला था, वह आपकी ज़रूरत पूरी होने तक आपके पास रहेगा, उसके बाद अपने आप गायब हो जाएगा. 'गायब होने वाले मैसेज' फ़ीचर को चालू करने का तरीका जानने और इससे जुड़ी अन्य जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ जाएँ.
इस महीने हम इस फ़ीचर को सभी जगह लॉन्च करेंगे और हमें उम्मीद है कि यह आप सभी को पसंद आएगा.