12 फ़रवरी, 2020
हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज WhatsApp के दुनिया भर में दो बिलियन से ज़्यादा यूज़र हैं.
अब माता-पिता कहीं से भी अपने बच्चों से बात कर सकते हैं. भाई-बहन अपने अच्छे पलों को एक-दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं. साथ में काम करने वाले लोग इस पर काम से जुड़ी बातें कर सकते हैं और बिज़नेस अपने कस्टमर्स के साथ बेहतर तरीके से जुड़ सकते हैं.
पहले जो प्राइवेट बातचीत सिर्फ़ आमने-सामने बैठकर ही की जा सकती थी, अब इंस्टेंट चैट और वीडियो कॉलिंग के ज़रिए वह बातचीत कहीं से भी और कभी भी की जा सकती है. WhatsApp लोगों के जीवन के अनेक महत्वपूर्ण और ख़ास पलों में उनके साथ रहा है और हम इस उपलब्धि को लेकर बहुत उत्साहित और खुश हैं.
हम यह समझते हैं कि हमारे यूज़र्स की संख्या जितनी बढ़ती जाएगी, हमें सुरक्षा की व्यवस्था भी उतनी ही बढ़ानी होगी. चूँकि आजकल हर कोई अपने काफ़ी सारे काम ऑनलाइन करता है, इसलिए WhatsApp पर होने वाली बातचीत को सुरक्षित बनाए रखना अब पहले से भी ज़्यादा महत्वपूर्ण हो गया है.
इसलिए WhatsApp से भेजा जाने वाला हर प्राइवेट मैसेज, डिफ़ॉल्ट रूप से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित होता है. हमने कुछ मज़बूत एन्क्रिप्शन तकनीकें इस्तेमाल की हैं, जैसे तोड़ा न जा सकने वाला डिजिटल लॉक, जिससे WhatsApp पर आपकी भेजी जाने वाली जानकारी सुरक्षित रहती है और आप हैकर्स और अपराधियों से सुरक्षित रहते हैं. मैसेजेज सिर्फ़ फ़ोन पर ही रखे जाते हैं और आपके मैसेजेस या कॉल्स को कोई भी पढ़ या सुन नहीं सकता, हम भी नहीं. आपकी प्राइवेट बातचीत आपके बीच ही रहती है.
आज के समय में मज़बूत एन्क्रिप्शन बहुत ज़रूरी हो गया है. हम कभी भी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे, क्योंकि सुरक्षा में कमी आने से लोगों को खतरा हो सकता है. और भी ज़्यादा सुरक्षा देने के लिए हम सबसे अच्छे सुरक्षा एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि WhatsApp के दुरुपयोग को रोका जा सके और प्राइवेसी से समझौता किए बिना आपको नए कंट्रोल और समस्याओं की रिपोर्ट करने के नए तरीके दिए जा सकें.
WhatsApp की शुरुआत इस उद्देश्य से हुई थी कि लोगों को बातचीत के लिए सरल, भरोसेमंद और प्राइवेट सर्विस मिल सके. आज भी हम दुनिया भर के लोगों की एक-दूसरे से जुड़ने में मदद करने और दो बिलियन लोगों की आपसी बातचीत को सुरक्षित रखने का काम उतनी ही ज़िम्मेदारी से करते हैं, जैसे हम शुरुआत में करते थे.