जनवरी 21, 2015
अाज, पहली बार, लाखो लोग WhatsApp का उपयोग वेब ब्राउज़र पर कर सकेंगे. हमारा वेब क्लाइंट केवल आपके फ़ोन का एक्सटेंशन है: वेब ब्राउज़र आपके मोबाइल से वार्तालाप और संदेशों को प्रतिबिम्ब दिखाता है. -- इसका मतलब यह है कि सन्देश अभी भी आपके फ़ोन पर रहते हैं.
अपने वेब ब्राउज़र को WhatsApp क्लाइंट से कनेक्ट करने के लिए, केवल https://web.whatsapp.com को गूगल क्रोम ब्राउज़र में खोलें. आपको एक QR कोड दिखेगा --- इस कोड को WhatsApp के अंदर से स्कैन करें, और आप इसका उपयोग करने के लिए तैयार हैं. अब आपने अपने फ़ोन से WhatsApp वेब क्लाइंट को जोड़ लिया है. वेब क्लाइंट को काम करने के लिए आपके फ़ोन का इंटरनेट से कनेक्टेड रहना आवश्यक है, और सुनिश्चित कर लें कि आपने अपने फ़ोन पर WhatsApp के नवीनतम संस्करण को स्थापित कर रखा है. दुर्भाग्य से Apple प्लेटफार्म में कमियों के वजह से इस वक्त हम वेब क्लाइंट को अपने iOS उपयोगकर्ताओं को प्रदान करने में असमर्थ है.
हमे उम्मीद है कि आपको वेब क्लाइंट को अपने रोज़मर्रा के जीवन में उपयोगी पाएंगे.
जनवरी 21, 2015