31 अक्टूबर 2019
इस साल की शुरुआत में हम अपने iPhone यूज़र्स को WhatsApp पर अधिक सुरक्षा देने के लिए Touch ID और Face ID फ़ीचर्स लेकर आए थे. आज हम अपने Android यूज़र्स के लिए वैसा ही फ़ीचर लेकर आए हैं, जहाँ वे WhatsApp को अपने फ़िंगरप्रिंट (ऊंगली के निशान) से खोल सकते हैं. इस फ़ीचर को ऑन करने के लिए, WhatsApp सेटिंग्स पर जाएँ > अकाउंट > गोपनीयता > फ़िंगरप्रिंट लॉक पर टैप करें. फिर फ़िंगरप्रिंट से अनलॉक करें को ऑन करके अपने फ़िंगरप्रिंट को कन्फ़र्म करें.