2 सितंबर 2021
WhatsApp पर आपके पर्सनल मैसेजेस होते हैं. इसीलिए आपके पर्सनल WhatsApp मैसेजेस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित होते हैं. हम यूज़र्स को और ज़्यादा सुरक्षा देने के लिए ऐसे फ़ीचर्स भी बनाते हैं जिनसे आपके मैसेजेस ऑटोमैटिकली आपकी चैट से गायब हो जाएँ.
हमारे कई यूज़र्स ने हमसे रिक्वेस्ट किया कि वे जब ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) बदलते हैं, मतलब एक प्लेटफ़ॉर्म से दूसरे पर स्विच करते हैं तो ऐसे में उनकी चैट हिस्ट्री भी ट्रांसफ़र होनी चाहिए. हमने ऑपरेटिंग सिस्टम और डिवाइस बनाने वाली कंपनियों के साथ कड़ी मेहनत करके एक सुरक्षित और भरोसेमंद तरीका तैयार किया है.
हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब आपकी सभी WhatsApp चैट्स iOS से Android में ले जाने का फ़ीचर आने वाला है. इस प्रोसेस में आपके मैसेजेस, जैसे कि वॉइस मैसेज, फ़ोटो और वीडियो, WhatsApp को नहीं भेजे जाते. फ़िलहाल, यह फ़ीचर किसी भी ऐसे Samsung डिवाइस पर उपलब्ध होगा जो Android 10 या बाद के वर्शन पर काम करता है. जल्द ही, इसे और भी Android डिवाइस पर उपलब्ध करवाया जाएगा.
जब आप कोई नया डिवाइस सेट करेंगे, तो आपको अपनी चैट्स पुराने डिवाइस से नए डिवाइस पर पूरी सुरक्षा के साथ ट्रांसफ़र करने का ऑप्शन दिया जाएगा. इस प्रोसेस के लिए USB-C टाइप डेटा केबल की ज़रूरत होगी. ज़्यादा जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें.
यह तो बस शुरुआत है. आने वाले समय में, हम एक प्लेटफ़ॉर्म से दूसरे पर स्विच करते समय अपनी चैट्स को सुरक्षित रूप से ट्रांसफ़र करने का ऑप्शन ज़्यादा यूज़र्स को उपलब्ध करवाएँगे.