4 मार्च, 2021
हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब WhatsApp के डेस्कटॉप ऐप से भी सुरक्षित तरीके प्राइवेट वॉइस और वीडियो कॉल्स की जा सकती हैं.
हमने पिछले एक साल में देखा कि WhatsApp पर कॉल करने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है और खासकर लंबी बात करने वालों की. पिछले साल 31 दिसंबर को (नए साल के मौके पर) WhatsApp से 140 करोड़ वॉइस और वीडियो कॉल्स की गईं. इससे पहले एक दिन में इतनी कॉल्स कभी नहीं की गई थीं. कई लोग अपने दोस्तों व परिवारजनों से दूर रहते हैं. चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने में हों या किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हों, हम चाहते हैं कि वे WhatsApp पर बातचीत करते हुए खुद को एक-दूसरे के करीब पाएँ.
अब आप डेस्कटॉप कॉलिंग के ज़रिये अपने घरवालों को बड़े स्क्रीन पर देख सकते हैं. अब डिवाइस को पकड़ने की भी कोई टेंशन नहीं है और आप आराम से अपनों से बात कर सकते हैं. डेस्कटॉप कॉलिंग लैंडस्केप और पोर्ट्रेट दोनों मोड पर बेहतर तरीके से काम करता है. आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक स्टैंडअलोन विंडो दिखेगी, जिसका साइज़ आप खुद सेट कर सकते हैं. यह विंडो हमेशा स्क्रीन पर सबसे ऊपर सेट होगी, ताकि ब्राउज़र टैब या कई विंडो के बीच आपकी वीडियो चैट खो न जाए.
फ़ोन या कंप्यूटर से की गई WhatsApp की वॉइस और वीडियो कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित होती हैं. WhatsApp उन्हें सुन या देख नहीं सकता. अभी के लिए WhatsApp डेस्कटॉप पर एक बार में एक ही यूज़र को कॉल की जा सकती है. ग्रुप कॉल की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है. हम आने वाले समय में ग्रुप वॉइस कॉल्स और ग्रुप वीडियो कॉल्स भी शामिल करेंगे.
हमें उम्मीद है कि लोगों को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को डेस्कटॉप के ज़रिए सुरक्षित रूप से प्राइवेट कॉल करने का यह फ़ीचर बहुत पसंद आएगा. आप Windows PC और Mac के लिए इस डेस्कटॉप ऐप को डाउनलोड करने का तरीका जानने के साथ-साथ अन्य जानकारी यहाँ से पा सकते हैं.